Ram Mandir: अयोध्या में बाल स्वरूप में नजर आएंगे भगवान राम, चंपत राय बोले- जनवरी 2024 से लोग कर सकेंगे दर्शन

Lord Rama will be seen in child form in Ayodhya temple Champat Rai said in bhadohi

अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय सोमवार को भदोही पहुंचे। उन्होंने कहा कि 15 से 24 जनवरी 2024 के बीच एक उपयुक्त तिथि में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा भव्य मंदिर में कराई जाएगी। बताया कि भगवान राम बालक रूप में विराजमान होंगे।

सुंदरवन में आयोजित एक धार्मिक आयोजन में पहुंचे चंपत राय पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि मंदिर में लगभग 21 लाख घनफुट ग्रेनाइट, सैंड स्टोन और मार्बल का प्रयोग किया जा रहा है। मंदिर को इस प्रकार से बनाया जा रहा है कि एक हजार साल तक मरम्मत की जरूरत नही पड़ेगी। गर्भ गृह में भगवान राम बाल स्वरूप में नजर आएंगे। 

प्रतिमाओं का निर्माण अयोध्या में शुरू हो गया है। मंदिर की चौखट मार्बल की है जबकि दरवाजे महाराष्ट्र की लकड़ी से बनाई गई है। दरवाजों की नक्काशी का काम शुरू हो गया है। भूतल पर गर्भगृह का कार्य अक्तूबर तक पूरा हो जाएगा जबकि फिनिशिंग का कार्य दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।

दूसरे तल पर कोई प्रतिमा नहीं

चंपत राय ने बताया कि पहले तल पर भगवान का परिवार स्थापित होंगे। अभी की योजना में दूसरे तल पर किसी प्रतिमा का निर्माण नहीं हो रहा है। वह केवल मंदिर की ऊंचाई देने के लिए बनाया गया है। उन्होंने कहा कि दर्शन के लिए जो श्रद्धालु मंदिर पहुंचेंगे उनकी हर एक सुविधा का विशेष ध्यान दिया जा रहा है।