Karnataka: जैन मुनि की हत्या में गहरी साजिश की आशंका, भाजपा ने राज्य सरकार से की गहन जांच की मांग

BJP demands thorough probe into Jain monk murder case

बेंगलूरू।कर्नाटक में दिगंबर जैन मुनि आचार्य श्री कामकुमारा नंदी महाराज की हत्या से सनसनी फैल गई है। हत्या के बाद आरोपियों ने उनके शव के टुकड़े कर बोरवेल में फेंक दिए थे। अब भाजपा ने हत्या की गहन जांच की मांग की। 

भाजपा के राज्य प्रमुख नलिन कुमार कतील ने रविवार को घटना की निंदा की। उन्होंने अपराध से संबंधित सभी पहलुओं को शामिल करते हुए गहन जांच की मांग की। साथ ही राज्य सरकार से साधु-संतों को सुरक्षा मुहैया कराने की भी अपील की। कतील ने कहा कि सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि दोषियों पर केस दर्ज किया जाए।

वहीं, भाजपा प्रवक्ता एन रवि कुमार ने सरकार से मामले की ठीक से जांच करने की अपील की। उन्होंने कहा हत्या की जांच सख्ती से होनी चाहिए…इस अपराध में और लोग भी शामिल हो सकते हैं। इस बीच, जैन मुनि का अंतिम संस्कार रविवार को हिरेकोड़ी गांव में जैन परंपराओं के अनुसार किया गया। 

यह है मामला

पुलिस ने बताया कि कामकुमारा नंदी महाराज 15 साल से नंदी पर्वत जैन मठ में रहते थे। 6 जुलाई को उनके प्रबंधक बसाड़ी भीमप्पा उगारे ने उनके लापता होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जांच शुरू की तो सामने आया कि मुनि लोगों को ऋण दिया करते थे। संदिग्धों को भी उन्होंने पैसा दिया था, जिसे वापस मांग रहे थे, लेकिन बदले में दोनों ने उनकी हत्या कर दी। 

लगावी जिले के चिक्कोड़ी तहसील की इस घटना में दो आरोपियों नारायण बसप्पा माडी और हसन दलायथ को गिरफ्तार किया गया है। उनसे पूछताछ के बाद एक बोरवेल से मुनिक के शव के टुकड़े बरामद किए गए। वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि मामले की विस्तृत जांच होगी और दोषियों को अदालत सजा देगी।