छत्तीसगढ़: ट्रेलर ने बाइक सवार युवकों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल

बलौदाबाजार। जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. एक ट्रेलर ने बाइक सवार युवकों को रौंद दिया. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है. जिसका इलाज अस्पताल में जारी है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. यह मामला गिधौरी थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, गिधौरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड पर आज ट्रेलर ने बाइक को चपेट में ले लिया. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि साथी युवक रतिराम थनवार गंभीर रूप से घायल हो गया.

गिधौरी थाना प्रभारी से मिली जानकारी अनुसार घायल रतिराम थनवार पिता गुहाराम थनवार उम्र 25 वर्ष ग्राम भुसड़ीपाली अपने मित्र रमेश ठाकुर ग्राम नवागांव उम्र 22 वर्ष के साथ अपने मामा गांव ग्राम पकरिया जिला जांजगीर-चांपा से वापस आ रहा था. इसी दौरान गिधौरी बस स्टैंड में काल बनकर ट्रेलर वाहन आया और मोटरसाइकिल को अपने चपेट में ले लिया. हादसे के बाद घटनास्थल पर मोटरसाइकिल चालक रमेश ठाकुर की दर्दनाक मौत हो गई तो इधर रतिराम थनवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए बलौदा बाजार से गिधौरी मुख्य मार्ग जाम हो गया. घटना की जानकारी ग्रामीणों ने गिधौरी पुलिस को दी जिसके बाद गिधौरी पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेलर चालक को हिरासत मे लेकर ट्रेलर को अपने कब्जे में कर लिया और पूरे मामले की जांच की जा रही है.

इस स्थान पर आए दिन होते रहते हैं हादसे

गिधौरी बस स्टैंड काफी सकरा होने की वजह से यहां अक्सर हादसे होते हैं. वहीं ट्रेलर और बड़े वाहन स्पीड से चलते हैं. जिसकी वजह से यहां लगातार सड़क हादसे होते रहते हैं. पिछले 1 महीने की बात करें तो यहां चार से पांच सड़क हादसे हो चुके हैं. इसके बावजूद भी गिधौरी पुलिस इस ओर ध्यान नहीं दे रही है.