छत्तीसगढ़: पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व जीएम अशोक चतुर्वेदी गिरफ्तार, जमानत खारिज होने के बाद से चल रहे थे फरार

रायपुर।  पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व जीएम अशोक चतुर्वेदी को एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है. देर रात आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले से गिरफ्तारी की गई है. अशोक चतुर्वेदी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार के कई मामले दर्ज हैं. कोर्ट में जमानत खारिज होने के बाद से वे फरार चल रहे थे. आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले से टीम रायपुर के लिए रवाना हो गई है.

छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व महाप्रबंधक अशोक चतुर्वेदी के खिलाफ आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ईओडब्ल्यू ने एफआईआर दर्ज की. टेंडर प्रक्रियाओं में जालसाली कर करोड़ों रुपये की अनियमितता के मामले में एफआईआर कराई गई. नवंबर 2019 में राज्य शासन ने पाठ्यपुस्तक निगम से चतुर्वेदी की प्रतिनियुक्ति खत्म करते हुए उनकी सेवाएं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को लौटा दी थी. इस निर्णय के खिलाफ उन्होंने हाईकोर्ट से स्टे ले लिया था. टेंडर में हुई अनियमितता की शिकायत के बीच जांच का जिम्मा एसीबी-ईओडब्ल्यू को सौंपा गया था.