
नई दिल्ली। पहले राहुल द्रविड़ और फिर चेतेश्वर पुजारा भारतीय टेस्ट टीम में दीवार की तरह डटे रहे और नंबर तीन के स्थान को अच्छे से संभाले रखा था। अब उनके स्थान को भरने के लिए यशस्वी जायसवाल सहित ऋतुराज गायकवाड़, अभिमन्यु ईश्वरन, सरफराज खान और हनुमा विहारी होड़ में शामिल नजर आ रहे हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से भारत का अगला टेस्ट चैंपियनशिप चक्र शुरू हो रहा है। शुभमन गिल फिलहाल तो ओपनिंग करते दिखेंगे, लेकिन केएल राहुल के वापस आने के बाद शुभमन को अपनी बैटिंग पोजिशन छोड़नी पड़ सकती है। ऐसे में वह भी तीसरे स्थान पर बैटिंग के लिए दावेदारी पेश करेंगे।

यशस्वी जायसवाल – फोटो : सोशल मीडिया
यशस्वी, ऋतुराज और शुभमन विंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल हैं, लेकिन अगर वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे तो अनुभवी हनुमा, सरफराज और अभिमन्यु को भविष्य में मौका मिल सकता है। पांच में से फिलहाल यशस्वी का दावा सबसे मजबूत नजर आता है।
नंबर तीन के बल्लेबाज के पास होनी चाहिए ये खासियतें

चेतेश्वर पुजारा – फोटो : सोशल मीडिया
कई क्रिकेट दिग्गज मानते हैं कि पुजारा टेस्ट करियर का आखिरी मैच खेल चुके हैं। इसलिए उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम से बाहर किया गया, लेकिन अब भविष्य को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पुजारा का विकल्प तैयार करने में लग गया है। नंबर तीन के स्थान को भरने के लिए खिलाड़ी के पास शॉट चयन, तकनीक, एकाग्रता जैसी चीजें होनी चाहिए। पहला विकेट जल्दी गिरने पर नंबर तीन के बल्लेबाज को कई मौकों पर एक तरह से ओपनिंग भी करनी पड़ जाती है। इसके अलावा हालात के अनुरूप तीसरे नंबर के बल्लेबाज को तेजी से रन भी बनाने पड़ जाते हैं।
यशस्वी की बल्लेबाजी में ये खासियतें

यशस्वी जायसवाल – फोटो : सोशल मीडिया
21 वर्षीय भदोही के यशस्वी को नंबर तीन पर वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू का मौका मिल सकता है। भारतीय प्लेइंग-11 के शुरुआती पांच बल्लेबाजों में कोई ऐसा नहीं है जो बाएं हाथ से बल्लेबाजी करता हो। यशस्वी ने घरेलू सत्र में ईरानी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था। उन्होंने पहली पारी में 213 रन की शानदार पारी खेली थी। दूसरी पारी में 144 रन बनाए थे।
ऋतुराज की तकनीक मजबूत

ऋतुराज गायकवाड़ – फोटो : सोशल मीडिया
दाएं हाथ के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने घरेलू क्रिकेट में कई बार नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर चुके हैं। उन्होंने 195 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर फर्स्ट क्लास में बनाया और 28 मैचों में 1941 रन बनाए हैं।
301 नाबाद रन सरफराज का है सर्वश्रेष्ठ स्कोर

सरफराज खान – फोटो : सोशल मीडिया
दाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज सरफराज ने घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले से दमदार प्रदर्शन किया है। उन्हें टीम में शामिल नहीं करने पर पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर भी चयनकर्ताओं की आलोचना कर चुके हैं। उन्होंने 37 प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 79.65 की औसत से 13 शतक और नौ अर्धशतक की मदद से 3505 रन बनाए हैं। 301 नाबाद रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।
अभिमन्यु ईश्वरन के 22 शतक

अभिमन्यु ईश्वरन – फोटो : सोशल मीडिया
27 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ भी टीम में शामिल थे। बंगाल के लिए खेलने वाले अभिमन्यु ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 87 मैचों में 6556 रन बनाए हैं जिसमें 22 शतक और 26 अर्धशतक जड़े हैं। उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ ईरानी ट्रॉफी में शतक जड़ा था।
इंग्लैंड में नंबर-3 पर खेल चुके हैं हनुमा विहारी

हनुमा विहारी – फोटो : सोशल मीडिया
29 वर्षीय हनुमा विहारी ने अपना पिछला टेस्ट मैच भी इंग्लैंड में उसके खिलाफ नंबर तीन के स्थान पर खेला था। हालांकि, विहारी का फॉर्म हाल फिलहाल में कुछ खास नहीं रहा है। विहारी मध्यक्रम में एक मजबूत बल्लेबाज हैं और ऐसा उन्होंने घरेलू क्रिकेट में साबित किया है। जरूरत पड़ने पर वह पुजारा की तरह डिफेंसिव बैटिंग और खुलकर शॉट्स खेलने में माहिर हैं। 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट कौन भूल सकता है। उस टेस्ट को ड्रॉ कराने में विहारी ने अहम भूमिका निभाई थी।
राहुल के आने से गिल को बदलना पड़ सकता है स्थान

शुभमन गिल और केएल राहुल – फोटो : सोशल मीडिया
रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल अभी ओपनिंग पर उतरते हैं। लेकिन चोटिल केएल राहुल की वापसी से उन्हें भी मध्य क्रम में उतरना पड़ सकता है और वह नंबर तीन पर खेल सकते हैं। हालांकि राहुल की वापसी कब होगी, यह स्पष्ट नहीं है।