
कोरबा। शहर के एमपी नगर कॉलोनी में थोड़ी देर पहले लूट की घटना को अंजाम दिया गया।पता चला है कि राजकुमार निर्मलकर नामक व्यक्ति परिवार के साथ ग्राम नरियारा अकलतरा 10 घाट में शामिल होने गया हुआ है। राजकुमार की मां और उनकी नाबालिग बेटी घर पर थीं। थोड़ी देर पहले चार लोग उनके घर में घुसे और दोनों को रस्सी से बांधकर घर से लाखों रुपए लेकर चंपत हो गए।
बताया जाता है कि लुटेरों के हाथ में चाकू और रिवाल्वर भी था।घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस के अलावा अन्य क्षेत्रों की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची।पता चला है कि पुलिस द्वारा नाकेबंदी भी की जा रही है।