छत्तीसगढ़: 10वीं-12वीं के 89 छात्रों को मिला जॉय राइड का मौका; छात्रों ने कहा – सीएम सर..धन्यवाद

CG board Toppers students traveled from sky to Raipur, said- dreams fulfilled by sitting in a helicopter

रायपुर। मन में यदि हौसलों की उड़ान हो तो सपनों को पंख जरूर लग जाते हैं। कुछ ऐसा ही देखने को मिला छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल सत्र 2023 के 10वीं और 12वीं के के टॉपर्स छात्रों के साथ। 10 वीं और 12 वीं के टॉपर बच्चों ने रायपुर स्थित पुलिस ग्राउंड में हेलीकॉप्टर जॉयराइड का आनंद लिया। उत्साहित बच्चों के लिए यह सफर काफी रोमांचकारी रहा। वर्ष 2023 की कक्षा दसवीं और बारहवीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षा में मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाले 89 छात्रों ने राजधानी के पुलिस परेड ग्राउंड से जॉय राइड का आनंद लिया। 

CG board Toppers students traveled from sky to Raipur, said- dreams fulfilled by sitting in a helicopter

बच्चों ने साझा किए अनुभव  
बातचीत में कोरबा जिले के विशेष पिछड़ी बिरहोर जनजाति के कक्षा 12वीं के छात्र सुकसम ने बताया कि मुख्यमंत्री की ये पहल काफी अच्छी है। इससे हम जैसे और भी पिछड़े समुदाय से आने वाले लोगों को प्रावीण्य सूची में आने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।

CG board Toppers students traveled from sky to Raipur, said- dreams fulfilled by sitting in a helicopter

विजय इंग्लिश मीडियम स्कूल मनेन्द्रगढ़ की कक्षा 12 वीं की छात्रा प्रिया रोहरा ने हेलीकॉप्टर ज्यायराइड के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा छोटे से शहर से आकर यहां हेलीकॉप्टर में बैठना किसी सपने से कम नहीं है।  

CG board Toppers students traveled from sky to Raipur, said- dreams fulfilled by sitting in a helicopter

माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वर्ष 2023 की वार्षिक परीक्षा में कक्षा 10वीं में 49 और कक्षा 12वीं में 30 छात्र-छात्राओं ने प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार विशेष पिछड़ी जनजाति के अपने-अपने वर्ग में 10 वीं के पांच और 12 वीं के पांच सहित कुल  10 बच्चों ने टॉप किया। इन बच्चों को राइड कराया गया। साल 2022 में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त 125 मेधावी विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के वादे के अनुरूप हेलीकॉप्टर में जॉय राइडिंग कराई गई थी।

CG board Toppers students traveled from sky to Raipur, said- dreams fulfilled by sitting in a helicopter

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा सचिव एस भारतीदासन, प्रमुख सचिव शिक्षा आलोक शुक्ला,सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल वीके गोयल, रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी आरएल ठाकुर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 

CG board Toppers students traveled from sky to Raipur, said- dreams fulfilled by sitting in a helicopter

ऐसे हुई थी  जॉय राइड की शुरुआत 
सीएम भूपेश ने टॉपर्स छात्रों को हेलीकाप्टर से जाय राइड कराने की घोषणा तब की थी, जब सीएम प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के रघुनाथ नगर में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे थे। तब एक छात्रा स्मृति ने सीएम से हेलीकाप्टर में बैठने की बात कही थी। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तुम 12वीं में टाप करोगी तब तुम्हें हेलीकाप्टर में बिठाएंगे।

CG board Toppers students traveled from sky to Raipur, said- dreams fulfilled by sitting in a helicopter

छात्रा के उसी दिन बैठने की जिद्द करने पर सीएम ने बच्ची की खुशी के लिए उसे जाय राइड कराने निर्देशित किया। नारायणपुर के अबूझमाड़ में रहने वाले देवानंद ने पिछले साल जाय राइड की थी। उन्होंने कहा कि जिस जंगल में सूरज की किरणें भी नहीं पहुंच पाती। ऐसे में बहुत ऊंचाई से पेड़ों को देखना अद्भुत अनुभव था। भेंट मुलाकात के दौरान भूपेश बघेल से बच्चों ने पूछा था कि आसमान से हमारा शहर कैसा दिखता है।