कोरबा: घर पर फन फैलाए बैठा था विशालकाय नाग, घबराए हुए थे परिजन; रेस्क्यू ऑपरेशन कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया

कोरबा । कोरबा के न्यू राजस्व कॉलोनी,रामपुर में उस वक्त हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई जब कल शाम करीब 7:15 बजे एक घर पर विशालकाय नाग फन फैलाए बैठ गया। घर पर नाग को देखकर परिजन सकते में आ गए और उनमें दहशत व्याप्त हो गया। सर्पमित्र अविनाश यादव को इसकी जानकारी दी गई। राजस्व कालोनी में पड़ोसी अशोक केंवट की सूचना के बाद तत्परता दिखाते हुए अविनाश यादव मौके पर पहुंचे।
घर में छोटे बच्चे व अन्य परिजन काफी घबराए हुए थे। अविनाश द्वारा वन विभाग को सूचित कर रेस्क्यू ऑपरेशन कर सर्प को पास के ही जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया।
हेल्पलाइन नंबर –9827917848
79879579589009996789