छत्तीसगढ़: व्याख्याता भर्ती परीक्षा के लिए 30 जिला मुख्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाने का निर्णय; पहले पांच की थी सूचना

रायपुर।छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने व्याख्याता भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या में इजाफा किया है। व्यापम की तरफ से 24 मई को परीक्षा तिथि के साथ पांच जिला मुख्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाए जाने की सूचना दी गई थी। छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए व्यापम ने 30 जिला मुख्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाने का निर्णय लिया है।

पहले पांच जिला मुख्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाने का लिया गया था निर्णय

गौरतलब है कि व्याख्याता भर्ती परीक्षा 11 और 12 जून को होगी। 11 जून रविवार को व्याख्याता वाणिज्य ई और टी संवर्ग और व्याख्याता गणित ई और टी संवर्ग की परीक्षा होगी। वहीं व्याख्याता भौतिक ई और टी संवर्ग के लिए परीक्षा 12 जून सोमवार को होगी।डीपीआई के प्रस्ताव पर 6 मई से 23 मई तक शिक्षक भर्ती के आवेदन मंगाए गये थे।