छत्तीसगढ़: मेंढरा के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, जवान को लगी गोली, दो ग्रामीण भी घायल

Kanker Encounter between police and Naxalites in Mendhra forests

कांकेर। जिले के बड़गांव थाना इलाके के मेंढरा के जंगल में बीएसएफ और पुलिस बल के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में एक जवान को गोली लगी है। जबकि दो ग्रामीण भी घायल होने की खबर है।

जानकारी के अनुसार, नक्सल उन्मुलन अभियान के तहत मेंढरा के जंगलों में बीएसएफ और पुलिस का सयुक्त सर्च अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान नक्सलियों एवं जवानों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई।  

मुठभेड़ की सूचना मिलते ही पुलिस की बड़े अधिकारी भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। इसके अलावा, पखांजुर से मेडिकल टीम मौके लिए रवाना हो गई है। मामले में पखांजुर अनुविभागीय अधिकारी रवि कुजूर ने बताया कि बड़गांव थाना इलाके के मेंढरा के जंगल में नक्सलियों के साथ जवानों की मुठभेड़ हुई हैं। सर्च अभियान चल रहा है।