कोरबा। सोनपुरी गांव में एक युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया. मृतक आशीष यादव पाली पडनिया का रहने वाला था. वह गांव में ही हल्दी कार्यक्रम में शामिल होने गया था. इस बीच गांव के ही कुछ लोग युवक के साथ मारपीट कर फरार हो गए. मारपीट के पीछे की वजह अब तक सामने नहीं आई है. ज्यादा चोट लगने की वजह से युवक की मौत हो गई.
घटना की जानकारी लगते ही परिजन युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल कुसमुंडा और सर्वमंगला चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है.