कोरबा। जिले में यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना में एक दर्जन यात्री घायल हुए हैं, वहीं 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को कटघोरा के उपस्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जेन्जरा चौक के पास यह घटना घटी है. हादसे के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया है. हादसे में एक दर्जन यात्रियों को चोटें आई हैं. वहीं तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, ये हादसा तब हुआ जब यात्रियों से भरी बस कोरबा से बांगो जा रही थी.