कोरबा: जनपद पंचायत पाली भवन में ‘सुमन’ सुरक्षित मातृत्व आश्वासन कार्यक्रम का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

कोरबा। पाली विकासखंड पाली के स्वास्थ्य विभाग के साथ C3 इंडिया का तकनिकी सहायता प्रदान करते हुए जनपद पंचायत भवन पाली में “सुमन” सुरक्षित मातृत्व आश्वासन कार्यक्रम का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन रखा गया था | जिसमें 15 सरपंच एवं जीवन दीप समिति सदस्यों को सुमन के प्रमुख घटकों,लक्ष्य एवं उद्देश्यों को एवं सामाजिक समानताओं के बारे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली से डॉ.जयंत भगत ( स्त्री रोग विशेषज्ञ) द्वारा प्रशिक्षण दिया गया | सुमन कार्यक्रम के तहत संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देना ,प्रसव पूर्व 4 जांच कराने के लिए स्वास्थ्य केंद्र आए और लाभार्थियों के साथ सम्मानपूर्वक ,गरिमामय निजता व गरिमा का ध्यान रखते निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है | एवं महिलाओं व नवजात शिशुओं के लिए 12 स्वास्थ्य अधिकारों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया | समुदाय के जन प्रतिनिधियों को सुमन शक्ति परियोजना के तहत प्रशिक्षण देने का उद्देश्य है कि अभी समुदाय स्तर पर जागरूक करते हुए सुमन कार्यक्रम का लाभ सभी को प्राप्त हो।C3 संस्था के ब्लॉक समन्वयक रेणु जायसवाल एवं एरिया समन्वयक विनोद कुमार एवं संतोष कुमार शामिल होकर प्रशिक्षण को संपन्न कराये |