रायपुर। हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. उन्होंने पत्थलगांव, कुनकुरी से जनता की सेवा करने की बात कहते हुए पार्टी आलाकमान पर निर्णय छोड़ा है.
नंदकुमार साय ने कहा, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव लड़ना चाहता हूं. मेरा गृह क्षेत्र कुनकुरी है, लेकिन आलाकमान का निर्णय मुझे स्वीकार होगा. जनता की सेवा करना मेरा उद्देश्य है. छत्तीसगढ़ के जिस कोने से कहेंगे चुनावी मैदान पर उतर जाऊंगा.
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में जनजातीय समाज के लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोटिंग करने की अपील करूंगा. आदिवासी सीटों पर जाकर जनता से अपील करूंगा. छत्तीसगढ़ में पुनः कांग्रेस सरकार बनाने वाली है.