मुंगेली। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को अपने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की कड़ी में मुंगेली जिले के जरहागांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों से चर्चा की. साथ ही शासन की योजनाओं का फीडबैक भी लिया. इसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने क्षेत्र को कई सौगातें दी. इसमें सबसे घोषणा जरहागांव को नगर पंचायत का दर्जा देने की घोषणा की.
सीएम भूपेश बघेल ने की ये घोषणाएं :–
जरहागांव को नगर पंचायत का दर्जा देने की घोषणा.
जरहागांव में नया कॉलेज खोलने की घोषणा.
जिला अस्पताल में सिटी स्कैन की व्यवस्था.
नगर पालिका मुंगेली में नए कार्यालय भवन का निर्माण.
मुंगेली में नए स्विमिंग पूल निर्माण के लिए 50 लाख की घोषणा.
जरहागांव स्कूल का उन्नयन स्वामी आत्मानन्द स्कूल में करने की घोषणा.
ग्राम अमोरा में जिला सहकारी बैंक की शाखा खोलने की घोषणा.
मुंगेली बाइपास में लाइट की व्यवस्था के लिए डेढ़ करोड़ देने की घोषणा.
जरहगांव पीएचसी का सीएचसी में उन्नयन.
ग्राम पंचायत रामगढ़ में जिला अस्पताल पहुंच मार्ग का निर्माण.
सर्किट जरहागांव के लिए पहुंच मार्ग के निर्माण की घोषणा.
ग्राम सेतगंगा से ग्राम कोसमतरा तक सड़क मरम्मत और संधारण कार्य की घोषणा सीएम ने की.