नारायणपुर। जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर से उत्पात मचाया है। नक्सलियों ने इस बार एक पोकलेन मशीन और ट्रक को आग के हवाले कर दिया है। इसके अलावा एक रिटायर्ड हेडमास्टर को धमकी दी है। इस घटना को नक्सलियों की कुतुल एरिया कमेटी ने अंजाम दिया है।
बेचा गांव में तालाब निर्माण का काम किया जा रहा है। इस तालाब का निर्माण गांव के ही जमींदार कोर्राम नाम के शख्स की जमीन पर किया जा रहा है। बस इसी बात को लेकर नक्सलियों में नाराजगी है। यही वजह है कि नक्सली सोमवार सुबह गांव में पहुंचे और इस घटना को अंजाम दिया है। उनका कहना है कि जमींदार ने गरीबों की जमीन हड़प ली है।
नक्सलियों ने आगजनी करने के बाद एक पर्चा जारी किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि जमींदार(रिटायर्ड हेडमास्टर) ने गरीबों की जमीन हड़प ली है। हमने 2015 में एक जनअदालत के दौरान उसे सुधरने के लिए कहा था। मगर ये नहीं मान रहा है। नक्सलियों ने लिखा है कि यदि गरीबों की जमीन पर कब्जा करना बंद नहीं किया तो अंजाम बुरा होगा। नक्सलियों ने इन जमीनों को वापस गांव के लोगों को देने की मांग की है।