नई दिल्ली। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की पोती और अभिषेक व ऐश्वर्या की बेटी हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। आराध्या बच्चन कई बार ट्रोल्स के निशाने पर भी रहती हैं। बीते दिनों उन्होंने दो यूट्यूब चैनल और वेबसाइट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनवाई की है। कोर्ट ने कहा है कि किसी भी शख्स, खासतौर से बच्चों की छवि को सोशल मीडिया पर नुकसान पहुंचाना एक गंभीर मामला है। इस मामले में कोर्ट ने चेतावनी दी है कि इस तरह की फर्जी खबरें भविष्य में साझा नहीं की जानी चाहिए।
आराध्या बच्चन – फोटो : social media
कोर्ट ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को निर्देश दिया है कि किसी भी हाल में ऐसी जानकारियां लोगों तक न पहुंचे जो किसी की छवि का नुकसान करती हों। कोर्ट ने ऐसे वीडियो और जानकारी फैलाने पर अंतरिम रोक लगा दी है और साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को समन भी जारी किया है।
कोर्ट ने गूगल और यूट्यूब चैनल को तलब किया और उनसे पूछा कि क्या उन्होंने आईटी नियमों में संशोधन के अनुसार अपनी नीति में बदलाव किया है। कोर्ट ने यूट्यूब वीडियो पर आपत्ति जताते हुए कहा कि हर बच्चे को सम्मान और गरिमा के साथ जीने का अधिकार है और इस तरह की फेक न्यूज को रोकना प्लेटफॉर्म की जिम्मेदारी है।
बता दें कि अमिताभ बच्चन की पोती अपने स्वास्थ्य के बारे में ‘फर्जी खबर’ की रिपोर्टिंग करने के लिए एक यूट्यूब टैब्लॉयड के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया था। 11 साल की बच्ची ने नाबालिग होने के कारण मीडिया द्वारा इस तरह की रिपोर्टिंग के खिलाफ निषेधाज्ञा मांगी है।
अभिषेक बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन – फोटो : insta
आराध्या बच्चन हमेशा सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी अपनी ड्रेसिंग सेंस तो कभी लुक्स को लेकर वह ट्रोल भी होती रहती हैं। बीते दिनों अभिषेक बच्चन अपनी बेटी के बारे में कुछ बातें सुनकर गुस्से पर कंट्रोल नहीं कर पाए थे। बॉब बिस्वास के प्रमोशन के दौरान, गुस्से में अभिषेक ट्रोल्स पर जमकर बरसे भी थे।