छत्तीसगढ़ः बरातियों से भरी बस और ट्रैक्टर के बीच आमने-सामने भिड़ंत, वाहन के उड़े परखच्चे, 7-8 बाराती घायल

महासमुंद। जिले में बीती रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जहां बस और ट्रैक्टर के बीच आमने-सामने की भिंड़त हुई है. घटना में 7 से 8 लोग घायल हुए हैं. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुमगांव ले जाया गया है. मामला तुमगांव थाना क्षेत्र का है.

मिली जानकारी के अनुसार, एनएच-53 पर कोडार काष्ठागार के पास बस और ट्रैक्टर के बीच जोरदार भिड़ंत हुई है. हादसे में 7-8 लोग घायल हुए हैं. सभी का इलाज जारी है. गनीमत ये है कि, घटना में किसी की मौत नहीं हुई. हादसा उस वक्त हुआ जब बरातियों से भरी बस पचरी से तुमगांव आ रही थी. वहीं ट्रैक्टर कोडार काष्ठागार से लकड़ी लेकर जा रहा था.