कोरबा । बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत एक पिकनिक स्पॉट में नहाने के दौरान एक छात्र की डूबने से मौत हो गई।चार घंटे के अथक प्रयास के बाद छात्र का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है।
जानकारी के अनुसार यह घटना दोपहर 2 बजे के आसपास घटित हुई बताई जा रही है। कोरबा मानस नगर निवासी साहिल साहू नामक 17 वर्षीय छात्र अपने दो दोस्तों के साथ बालको के पिकनिक स्पॉट जोगीसुरंग में नहाने पहुंचा था।नहाते वक्त साहिल ने पानी में छलांग लगाई और पानी में डूब कर लापता हो गया, जिसके बाद इसकी सूचना साथियों ने परिजनों को दी। परिजनों द्वारा पुलिस को इस बात की सूचना दी गई।
बताया जा रहा है कि साहिल निर्मला स्कूल का होनहार छात्र था। जो अपने मित्रों के साथ जोगीसुरंग (फुटामुडा) पहुंचा था। वहीं मौके पर परिजनों के साथ बालको पुलिस पहुंच कर लापता छात्र को ढूंढने का प्रयास कर रही थी।गोताखोरों ने लगभग 4 घंटे के बाद युवक का शव ढूंढ निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।