कवर्धा। जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां एक तेज रफ्तार बाइक खड़े ट्रक से जा भिड़ी. हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही 2 युवकों की मौत हो गई. वहीं घटना में 1 गंभीर रूप से घायल हुआ है. घायल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.
जानकारी के अनुसार, यह हादसा नेशनल हाइवे 30 रायपुर-जबलपुर मार्ग के दशरंगपुर के पास हुआ है. बाइक सवार तीनों युवक बेमेतरा से कवर्धा की ओर आ रहे थे. उसी दौरान हादसे का शिकार हो गए हैं. मृतक दोनों युवक कमलेश टंडन और संतोष सोनकर बेमेतरा के रहने वाले थे. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.