नई दिल्ली I वीमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हुआ। यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया। दोनों टीमें लीग में पहला मुकाबला खेल रही थी।
इस मैच में आरसीबी की कप्तानी स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दिल्ली कैपिटल्स की सलामी जोड़ी शेफाली वर्मा और मेग लैनिंग ने तूफानी पारी खेली। दोनों ने मिलकर टीम के लिए शतकीय साझेदारी की। शेफाली ने 45 गेंदों पर 84 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और चार छक्के लगाए। कप्तान मेग लैनिंग ने 43 गेंद पर 72 रनों की पारी खेली। पहली पारी में डीसी ने आरसीबी के सामने 223 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।
इसके जवाब में आरसीबी महज 20 ओवर में 163 रन ही बना सकी। रॉयल चैलेंजर बंगलौर की ओर से कप्तान स्मृति मांधना ने 23 गेंदों पर 35 रन बनाए। वहीं, एलिस पेरी ने 19 गेंदों पर 31 रन बनाए। इसके अलावा, हीदर नाइट ने 21 गेंदों पर 34 रन बनाए। मेगन शूट ने भी नाबाद 30 रन की पारी खेली।
शेफाली को बल्लेबाजी करते देखना मजेदार था: मेग लैनिंग
मैच जीतने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने कहा, आज का खेल काफी मजेदार था, खेलने के लिए शानदार पिच थी और दर्शक भी काफी अद्भुत हैं। यहां का माहौल काफी उम्दा है। उन्होंने आगे कहा,’ हम गेंदबाजी के बारे में सोच रहे थे लेकिन पहले बल्लेबाजी को लेकर ज्यादा चिंतित भी नहीं थे। शेफाली को दूसरे छोर से बल्लेबाजी करते हुए देखने में मजेदार था।
लैनिंग ने आगे कहा, ‘इस प्रतियोगिता के बारे में यही सबसे अच्छी बात है, आपको ऐसे खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलता है जिनके साथ आप लगातार नहीं खेलते। हमें लगा कि यह एक अच्छा स्कोर है लेकिन यह इतना अच्छा विकेट था इसलिए हमें पता था कि हमें अच्छी गेंदबाजी करनी है। टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ करना शानदार है।’
आरसीबी की प्लेइंग 11
स्मृति मांधना, सोफ़ी डिवाइन, दिशा कसाट, एलिस पेरी, ऋचा घोष, हेदर नाइट, कणिका अहुजा, सोभना आशा, मेगन शुट, प्रीति बोस, रेणुका सिंह
शेफाली वर्मा, मेग लानिंग, मरीजाना काप, जेमिमाह रॉड्रिग्स, ऐलिस कैप्सी, जेस जॉनासन, तानिया भाटिया, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव, टारा नॉरिस