अंबिकापुर। लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम तिरकेला में सब्जी बनाने से मना करने पर पति ने टांगी से वार कर पत्नी की हत्या कर दी।घटना के बाद पति घर पर ही रहा।अगले दिन उसने स्वजन को हत्या की जानकारी दी।पुलिस ने पति के विरुद्ध हत्या का अपराध पंजीकृत कर लिया है।
सब्जी न बनाने को लेकर हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार ग्राम तिरकेला पोटेखार निवासी अमृत एक्का व उसकी पत्नी उलीसा घर पर ही थे। दोपहर में पति ने पत्नी को सब्जी बनाने के लिए कहा। पत्नी द्वारा दोपहर में सब्जी बनाने से मना करने पर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। मामला इतना आगे बढ़ा कि आवेश में आकर पति ने टांगी से पत्नी पर जोरदार वार कर दिया। इससे पत्नी वहीं गिर गई।थोड़ी ही देर में महिला की मौत हो गई।
टांगी से पत्नी पर किया वार
घटना के बाद अरोपित पति घर पर ही रहा।अगले दिन सुबह अमृत एक्का अपने चाचा के घर गया।उसने चचेरे भाई को पत्नी की हत्या कर देने की जानकारी दी।जब घरवाले वहां पहुंचे तो देखा कि महिला मृत हालत में घर के परछी में जमीन पर पड़ी हुई थी। सिर से खून निकल कर जमीन पर सूखकर फैला हुआ था। घटना की सूचना पर कुन्नी पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपित पति के विरुद्ध हत्या का अपराध पंजीकृत किया गया है।