नई दिल्ली। पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड विधानसभा चुनाव की काउंटिंग जारी है। शुरुआती रुझानों में ही भाजपा दो राज्यों त्रिपुरा और नगालैंड में बहुमत की ओर बढ़ती दिखाई दे रही है। रुझानों में त्रिपुरा में 36 और नगालैंड में वो 40 सीटों पर आगे है। मेघालय में सबसे बड़ी पार्टी NPP (24) बनती नजर आ रही है। यहां के रुझानों में भी भाजपा 8 सीटों पर आगे नजर आ रही है
त्रिपुरा के रुझानों में कौन आगे
भाजपा+ – 36
कांग्रेस+ – 10
टीएमपी – 12
टीएमसी – 00
अन्य – 00
मेघालय के रुझानों में कौन आगे
भाजपा – 08
कांग्रेस- 06
एनपीपी- 24
टीएमसी- 17
अन्य- 01
08:38 AM, 02-MAR-2023
नगालैंड के रुझानों में कौन आगे
भाजपा+ – 40
कांग्रेस – 00
एनपीएफ – 07
टीएमसी- 00
अन्य – 00