रायपुर। किसानों और कृषि श्रमिकों को कांग्रेस अपनी नीतियों के केंद्र में रखेगी और नीतियां सिर्फ उत्पादन लक्ष्य हासिल करने तक सीमित नहीं रहेंगी। किसानों को कर्ज से राहत और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी जैसे उपायों से सुरक्षा प्रदान की जाएगी। पार्टी के 85वें महाधिवेशन के अंतिम दिन जारी घोषणापत्र रायपुर की हुंकार में यह बात कही गई। इसी के साथ वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के सरलीकरण का भी वादा किया गया।
कांग्रेस ने दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को एक बार फिर से अपने साथ जोड़ने के लिए पार्टी महाधिवेशन में वादों की झड़ी लगा दी। पार्टी ने कहा कि सत्ता में आने पर वह अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों को भेदभाव से बचाने के लिए एक विशेष कानून लाएगी। पार्टी महाधिवेशन में सामाजिक न्याय व अधिकारिता पर पारित प्रस्ताव में यह वादा किया गया है। इस कानून को ‘रोहित वेमुला कानून’ नाम दिया जाएगा। इसके अलावा 4,000 किमी लंबी भारत जोड़ो यात्रा का श्रेय राहुल को दिया गया।
तीन कांग्रेस शासित राज्य देश के लिए रोल मॉडल
घोषणापत्र में छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान की कांग्रेस सरकारों को बाकी देश के लिए रोल मॉडल बताया गया। इसके अनुसार, राजस्थान में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमार योजना और छत्तीसगढ़ में राजीव गांधी किसान न्याय योजना ने अन्य राज्यों के लिए एक मापदंड तय किया है।
भाजपा-संघ के खिलाफ विचारधारा की लड़ाई और तेज होगी : खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने महाधिवेशन के समापन संबोधन में कहा, भाजपा-आरएसएस के साथ विचारधारा की लड़ाई आगे और तेज होगी। उन्होंने मित्रवादी पूंजीवाद (क्रोनी कैपिटलिज्म) से देश को बचाने का भी आह्वान कांग्रेस कार्यकर्ताओं से किया। कहा, पीएम मोदी देश का पैसा एक व्यक्ति को दे रहे हैं। कुछ लोग मिलकर देश की संपदा लूट रहे हैं।
कार्यकर्ताओं में संघर्ष का साहस : प्रियंका
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, पार्टी कार्यकर्ताओं में सरकार के खिलाफ संघर्ष का साहस है और आज यह साहस प्रदर्शित करने का समय आ गया है। लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों से लोगों को उम्मीदें हैं, लेकिन सबसे अधिक उम्मीदें कांग्रेस से है।
चुनाव पर नजर
अब पूरब से पश्चिम यात्रा की तैयारी : कांग्रेस अगले साल के आम चुनाव को ध्यान में रखकर अब पूरब से पश्चिम की यात्रा की तैयारी में है। इसके तहत अरुणाचल प्रदेश में पासीघाट से गुजरात के पोरबंदर तक यात्रा निकाली जाएगी। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा, इसे लेकर बहुत उत्साह और ऊर्जा है। मैं मानता हूं कि इसकी जरूरत है, लेकिन इस बार यात्रा का प्रारूप पिछली भारत जोड़ो यात्रा से अलग रह सकता है।
कांग्रेस ने कहा- कराएंगे जाति आधारित जनगणना और…
- जीएसटी का व्यापक रूप से सरलीकरण करने के साथ इसे छोटे कारोबारियों के लिए लाभदायक बनाया जाएगा
- राज्यों को जीएसटी मुआवजा अगले 5 साल और जारी रखने पर भी जोर दिया गया
- समाज के हर क्षेत्र को तेज विकास का लाभ देने के लिए संपूर्ण सामाजिक सुरक्षा को सामने रखा जाएगा
- सामाजिक बुनियाद को मजबूत करने के लिए जाति आधारित जनगणना को भी पार्टी ने महत्वपूर्ण बताया है
- महिला केंद्रित न्याय कार्यक्रम और व्यापक स्वास्थ्य अधिकार कानून लाया जाएगा
राहुल बोले- कांग्रेस सत्याग्रही, भाजपा और आरएसएस सत्ताग्रही : तानाशाही और सांप्रदायिकता से लड़ते रहेंगे
कांग्रेस ने कहा है कि वह भाजपा की तानाशाहीष सांप्रदायिक राजनीति व पक्षपातपूर्ण पूंजीवादी आक्रमण के खिलाफ अपने राजनीतिक मूल्यों की रक्षा के लिए संधर्ष करती रहेगी। राहुल गांधी ने कहा, कांग्रेस के लोग सत्याग्रही हैं, जबकि भाजपा-आरएसएस के लोग ‘सत्ताग्रही’ हैं। हालांकि, इस दौरान सत्य का मार्ग की जगह राहुल गांधी की जुबान फिसल गई उनके मुंह से सत्य की जगह सत्ता निकल गया। कांग्रेस सांसद ने चीन को भारत से बड़ी अर्थव्यवस्था बताने के बारे में विदेश मंत्री जयशंकर के बयान को कायरतापूर्ण बताते हुए कहा, आजादी के आंदोलन के दौरान ब्रिटेन के मुकाबले भारत की अर्थव्यवस्था कहीं नहीं थी, लेकिन इससे आजादी के आंदोलन पर कोई फर्क नहीं पड़ा। राहुल ने कहा-पीएम ने संसद में बयान दिया कि उन्होंने कुछ लोगों को लेकर लाल चौक पर तिरंगा फहराया था। आपने लोगों से भारतीय तिरंगे के प्रति प्यार छीन लिया, हमने उनमें वह प्यार फिर से जगाया।
हम महिलाओं के लिए विधायिकाओं और संसद में 33 फीसदी आरक्षण के लिए प्रतिबद्ध : कांग्रेस
कांग्रेस ने कहा कि वह विधानसभाओं और संसद में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। कांग्रेस ने यह वादा करते हुए कि वह यह सुनिश्चित करते हुए कानून पारित करने का प्रयास करेगी कि यह एक ‘समावेशी आरक्षण’ है जो पिछड़े, दलित और युवा महिलाओं के लिए होगा।
देशव्यापी विरोध की तैयारी
अडानी-हिंडनबर्ग मुद्दे पर सरकार पर अपने हमले को तेज करने के लिए कांग्रेस ने अपनी राज्य इकाइयों को राज्यों में इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने और बाद में विभिन्न स्तरों पर विरोध प्रदर्शन आयोजित करने के लिए कहा है। रविवार को जारी एक बयान में कांग्रेस महासचिव और संगठन प्रभारी के सी वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी ने अपना आंदोलन तेज करने और इस मुद्दे को सीधे लोगों के बीच ले जाने का फैसला किया है। वेणुगोपाल ने कहा कि सभी प्रदेश कांग्रेस समितियों (पीसीसी) को सभी जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने के लिए कहा गया है, जिसे राज्य के वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे और इसके बाद सभी राज्य इकाइयां विभिन्न स्तरों पर आंदोलनकारी गतिविधियों का आयोजन करेंगी।