बाबर आजम ने हसन अली को दौड़ते हुए डराया, फिर गुस्‍से में फेंक दिया बल्‍ला, देखें वीडियो

नई दिल्‍ली। पेशावर जल्‍मी को गुरुवार को पाकिस्‍तान सुपर लीग 8 में अपनी दूसरी शिकस्‍त झेलनी पड़ी। कराची के नेशनल स्‍टेडियम में खेले गए मैच में पेशावर को इल्‍लामाबाद यूनाइटेड के हाथों 8 विकेट की शिकस्‍त झेलनी पड़ी। बाबर आजम का अर्धशतक बेकार गया क्‍योंकि पेशावर ने 157 रन का लक्ष्‍य आसानी से हासिल किया। जल्‍मी ने 15 ओवर के भीतर ही लक्ष्‍य हासिल किया।

अफगानिस्‍तान के ओपनर रहमानउल्‍लाह गुरबाज ने केवल 31 गेंदों में सात चौके और चार छक्‍के की मदद से 62 रन की धुआंधार पारी खेलकर जल्‍मी को आसान जीत दिलाई। यह पेशावर जल्‍मी की टूर्नामेंट में दूसरी जीत रही। बाबर आजम की पारी बेशक बेकार गई, लेकिन वो अपनी पारी का आनंद उठाते हुए नजर आए।

हसन अली का सामना करते समय बाबर आजम ने एक रन लेने के लिए शॉट खेला और तब उन्‍होंने पाकिस्‍तान के अपने टीम के साथी हसन अली के साथ मस्‍ती करने का फैसला किया। हसन अली अपने रन अप से मुड़ रहे थे, तब बाबर आजम ने उनकी तरफ दौड़ते समय अपना बल्‍ला हवा में उठाया। अली को लगा कि बाबर आजम उन्‍हें बल्‍ले से मारेंगे तो वो अपना बचाव करने के लिए दूर भाग गए। यह मजेदार पल कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है।

हसन अली से क्‍यों हुआ विवाद

बाबर आजम ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि उनकी हसन अली से क्‍या बातचीत हुई थी। बाबर ने कहा, ‘मैं हसन अली से ज्‍यादा कुछ कह नहीं रहा था। मैं बस उनसे प्रतिस्‍पर्धा करने की कोशिश कर रहा था क्‍योंकि जब से उन्‍होंने वापसी की है, तब से लगातार प्रयास कर रहे हैं। वो अपने सर्वश्रेष्‍ठ फॉर्म में नहीं थे, लेकिन जिस तरह उन्‍होंने इस मुकाबले में गेंदबाजी की, उससे लगता है कि अपनी लय हासिल कर रहे हैं। मेरी उनसे कुछ बातचीत हुई थी। मैं उन्‍हें दबाव में लाना चाहता था, लेकिन मेरे ख्‍याल से यह कारगर साबित नहीं हुआ।’

अली विश्‍वास से लबरेज

वहीं हसन अली अपनी टीम के लिए योगदान देकर बेहद खुश हैं। उन्‍होंने कहा, ‘मैंने खुद पर विश्‍वास किया और वापसी की दमदार कोशिश की। पहला ओवर योजना के मुताबिक नहीं गया, लेकिन मैंने शानदार वापसी की। टीम प्रबंधन का शुक्रिया, जिन्‍होंने हमेशा मेरा समर्थन किया और मुझे कहा कि मैं शेर हूं। मैं अपनी पत्‍नी को भी धन्‍यवाद देना चाहता हूं, जिसने मुझ पर विश्‍वास किया और मुझे बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्‍साहित किया। जब मुझे दूसरे स्‍पेल में गेंद मिली तो इसका श्रेय शादाब खान को जाता है, जिन्‍होंने मुझे पहला ओवर खराब रहने के बावजूद विश्‍वास के साथ गेंदबाजी दी।’

बाबर आजम ने खोया आपा

मैच में एक ऐसा पल आया जब बाबर आजम अपना आपा खो बैठे और गुस्‍से में बल्‍ला मैदान पर फेंक दिया। बाबर इस बात से खफा थे कि रुम्‍मान रईस द्वारा किए पारी के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर वो केवल एक रन ले सके। गेंद उनके बल्‍ले के निचले हिस्‍से में लगकर मिडविकेट की दिशा में गई और वो केवल सिंगल ले सके।

बाबर आजम ने मैच हारने के बाद कहा, ‘हमने अच्‍छी शुरुआत की और अपनी योजनाओं का तब तक पालन भी किया। मगर फिर हमने एक के बाद एक विकेट गवाएं। हसन अली ने अच्‍छी गेंदबाजी की और हमने लय गंवा दी। हमने वापसी की कोशिश की, लेकिन बहुत देर हो चुकी थी। हमारी कोई साझेदारी भी नहीं हुई। इस पिच पर 180-200 रन तक बन सकते थे। हमने अच्‍छी शुरुआत की, लेकिन अंत अच्‍छा नहीं किया। हमें इस क्षेत्र में काम करने की जरुरत है।’