नई दिल्ली। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने खुद को पूरी तरह फिट करार दिया और आगामी आईपीएल में वो अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर पहले स्ट्रेस फ्रैक्चर से जूझे और फिर ग्रेड 3 क्वाड टियर के कारण वो लंबे समय तक क्रिकेट एक्शन से दूर रहे।
दीपक चाहर ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2022 नीलामी में दीपक चाहर को 14 करोड़ रुपये की भारी रकम पर खरीदा था। मगर चोट के कारण वो पिछले सीजन में बाहर रहे थे। चाहर ने कहा, ‘मैं पिछले दो-तीन महीने से अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत कर रहा हूं। मैं पूरी तरह फिट हूं और आईपीएल के लिए तैयारी कर रहा हूं।’
दो बड़ी चोट से जूझे दीपक चाहर
30 साल के तेज गेंदबाज ने आगे कहा, ‘मुझे दो बड़ी चोट लगी। पहले तो स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ और फिर क्वाड ग्रेड 3 टियर। दोनों ही बड़ी चोट थी। आप महीनों तक बाहर रहे। कोई भी चोट के बाद वापसी करे, विशेषकर तेज गेंदबाज तो समय लेता है। अगर मैं बल्लेबाज होता तो बहुत पहले खेलना शुरू कर देता। मगर तेज गेंदबाज होने पर जब आपको स्ट्रेस फ्रैक्चर हो तो वापसी करना बहुत मुश्किल होता है। आप देख सकते हैं कि अन्य गेंदबाज भी पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं।’
दीपक चाहर ने पिछले महीने सर्विसेज के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेलकर प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की। यह भारत के प्रीमियर घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता में उनका एकमात्र सीजन मैच रहा। दीपक चाहर आगामी आईपीएल में धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस साल वर्ल्ड कप होना है और ऐसे में दीपक चाहर दमदार प्रदर्शन करके राष्ट्रीय टीम में वापसी करना चाहेंगे।