रायपुर।छत्तीसगढ़ में ईडी छापे के बाद सियासत गरमा गई है. पंकज शर्मा के साथ सैकड़ों कांग्रेस के कार्यकर्ता कांग्रेस नेता सन्नी अग्रवाल के घर के बाहर पहुंचकर सड़क पर बैठे गए हैं. साथ ही ईडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.
वहीं महापौर एजाज ढेबर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस नेता राम गोपाल अग्रवाल के घर के बाहर बैठकर ईडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.
बता दें कि छापे का आधार कोल ट्रांसपोर्टेशन में हुई अवैध उगाही से जुड़ा है. कोल मामले में ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है. ईडी ने कांग्रेस के क़रीब आधा दर्जन नेताओं के ठिकानों पर दबिश दी है.
बताया जा रहा है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल, विधायक देवेंद्र यादव, संसदीय सचिव/विधायक चंद्रेदेव राय, प्रवक्ता आरपी सिंह, विनोद तिवारी के ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई हुई है.
देखें वीडियो-