कवर्धा। जिले के ग्राम चरडोंगरी की गुड़ फैक्ट्री में एक 16 वर्षीय नाबालिग की चरखे में फंसकर दर्दनाक मौत हो गई। मृत नाबालिग का नाम फग्गन सिंह है, वह मध्यप्रदेश के गढ़ी का रहने वाला था। घटना के एक घंटे बाद तक शव चरखे में फंसा रहा। मामला पिपरिया थाना क्षेत्र का है
पुलिस ने बताया कि फग्गन अपने पिता के साथ गुड़ फैक्ट्री में मजदूरी करने के लिए चरडोंगरी गांव आया था। मंगलवार को रोज की तरह वह काम कर रहा था, लेकिन इसी दौरान नाबालिग चरखे में फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पिपरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है कि यह हादसा कैसे हुआ और कार्यस्थल पर सुरक्षा के क्या प्रबंध थे।
बता दें कि जिले में प्रचुर मात्रा में गन्ने की खेती की जाती है। कवर्धा में 400 से अधिक गुड़ फैक्ट्री संचालित है, जहां काम करने अन्य राज्यों से मजदूर आते हैं, लेकिन पुलिस और श्रम विभाग के अधिकारी गुड़ फैक्ट्री का निरीक्षण करने तक नहीं पहुंचते, जिसके चलते गुड़ फैक्ट्री संचालक मनमानी करते रहते हैं।