छत्तीसगढ़ः बाइक को ट्रैक्टर ने मारी जबरदस्त टक्कर, प्रभारी प्राचार्य की मौत; फूट-फूटकर रोए स्कूली बच्चे

बलौदाबाजार में प्राचार्य किरण जायसवाल की मौत।

बलौदाबाजार। जिले के पलारी ब्लॉक में बिनौरी-छडिया मार्ग पर शनिवार सुबह 7.30 बजे हुए सड़क हादसे में प्रभारी प्राचार्य की मौत हो गई। पलारी पठारीडीह के रहने वाले प्रभारी प्राचार्य पलारी से अपने हाई स्कूल छडिया ड्यूटी पर जा रहे थे,तभी बिनौरी-छडिया मार्ग पर प्रभारी प्राचार्य किरण जायसवाल की बाइक को ट्रैक्टर ने जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल किरण जायसवाल को 108 एंबुलेंस की मदद से पलारी अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

सड़क हादसे में प्राचार्य की मौत।

सड़क हादसे में प्राचार्य की मौत।

जैसे ही प्रभारी प्राचार्य की मौत की खबर गांव और स्कूल में पहुंची, वैसे ही साथी शिक्षक और गांववाले अस्पताल पहुंच गए। उनके आकस्मिक निधन से सभी स्तब्ध हैं। अस्पताल में भीड़ को देखते हुए पुलिस ने तत्काल पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। वहीं करीब 6 किलोमीटर दूर से स्कूली छात्र अपने प्राचार्य के अंतिम दर्शन के लिए पैदल ही मॉर्चुरी पलारी पहुंचे गए। बच्चे फूट-फूटकर रो रहे थे। पुलिस और आम लोगों को बच्चों को कंट्रोल करने में काफी दिक्कत हो रही थी। 200 की संख्या में बच्चे पलारी पहुंचे थे, जिन्हें प्राचार्य का अंतिम दर्शन कराने के बाद वापस स्कूल भेज दिया गया।