नागपुर।भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला नागपुर के जामथा स्टेडियम में थोड़ी ही देर में शुरू होने वाला है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।
विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और श्रीकर भरत टेस्ट डेब्यू करने जा रहे हैं। मैच से पहले पूर्व कोच रवि शास्त्री ने दोनों को डेब्यू कैप दी है।
3 स्पिनर्स और 2 पेसर के साथ उतरी टीम इंडिया
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया तीन स्पिनर्स और दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरी है। कप्तान ने सूर्या और केएस भरत को डेब्यू कराने का फैसला लिया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन…
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैट रैनशॉ, पीटर हैंड्सकम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन लायन, टॉड मरफी और स्कॉट बोलैंड।
हेड टु हेड में ऑस्ट्रेलिया आगे
28 नवंबर 1948 को दोनों टीमों के बीच पहली बार टेस्ट मैच खेला गया। तब से लेकर अब तक ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच कुल 102 टेस्ट मैच हुए। ऑस्ट्रेलिया ने 43, जबकि भारत ने 30 मैच जीते। ओवरऑल ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड बेहतर है, लेकिन अपने घर में भारतीय ने ऑस्ट्रेलिया को पूरी तरह डॉमिनेट किया है।