रायपुर। राज्य शासन ने 4 IPS अधिकारियों का तबादला किया है. इसमें पारुल माथुर को सरगुजा छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल डीआईजी की जिम्मेदारी मिली है. वहीं प्रखर पांडेय एसीबी डीआईजी बनाए गए हैं, जबकि राजेश कुकरेजा को प्रथम वाहिनी कमांडेंट छसबल भिलाई और आशुतोष सिंह को सारंगढ़-बिलाईगढ़ एसपी की कमान सौंपी गई है.
बता दें कि पारुल माथुर को 15 दिन पहले ही ACB में DIG की जिम्मेदारी मिली थी, लेकिन वे अब 15 दिन के भीतर ही सरगुजा छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल डीआईजी बनाई गई हैं. उनके प्रखर पांडेय एसीबी डीआईजी बनाए गए हैं