रायपुर। राजनांदगांव-कलमना सेक्शन के चाचेर स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने के लिए 31 जनवरी से नान इंटर लाकिंग की जाएगी। इससे सात ट्रेनें प्रभावित होंगी। यह राजनांदगांव-कलमना रेल मार्ग दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का एक महत्वपूर्ण और व्यस्त रेल मार्ग है। यह पूरे क्षेत्र को उत्तर भारत से जोड़ता है। ट्रेनों के परिचालन को और भी सुचारू और नई ट्रेनों के लिए नई लाइनों का निर्माण कराया जा रहा है।
रेलवे मंडल के अधिकारियों ने बताया कि राजनांदगांव-कलमना रेलमार्ग की लंबाई 228 किलोमीटर है। इस मार्ग के विभिन्न स्टेशनों को तीसरी लाइन से जोड़ा जा चुका है। यह काम चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है। काम की रफ्तार के लिए बढ़ाने नागपुर मंडल के चाचेर स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी के अंतर्गत नान-इंटरलाकिंग का काम 31 जनवरी से तीन फरवरी तक (80 घंटे में) किया जाएगा। अभिनव तरीके से किए जाने वाले इस काम की खास विशेषता यह है कि इसमें किसी भी यात्री ट्रेन को रद, शार्ट टर्मिनेटिंग, डाइवर्जिंग नहीं किया जा रहा है, बल्कि सात ट्रेनों को 20 मिनट से लेकर ढाई घंटे मिनट तक नियंत्रित कर काम को चार दिनों में पूरा कर लिया जाएगा।
राजनांदगांव-कलमना तीसरी लाइन मध्य भारत को उत्तर भारत से जोड़ने में सेतु का काम कर रही है। नागपुर से बिलासपुर और उससे भी आगे मध्य भारत और दिल्ली, मुंबई, मद्रास, कोलकाता, भोपाल, जबलपुर, कोटा, इलाहाबाद जैसे महत्वपूर्ण नगरों से जुड़ाव इसी लाइन के जरिए होता है। तीसरी लाइन का काम पूरा होते ही आने वाले समय में ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी।
ये ट्रेनें होंगी कल से नियंत्रित
31 जनवरी को टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस को गोंदिया और भंडारा रोड के बीच और 31 जनवरी को कोरबा से चलने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस को गोंदिया और भंडारा रोड के बीच ढाई-ढाई घंटे नियंत्रित किया जाएगा। दो फरवरी को निजामुद्दीन से चलने वाली 12808 निजामुद्दीन-विशाखापट्नम एक्सप्रेस को नागपुर और कामठी रोड के बीच 1.45 घंटे, एक फरवरी को कुर्ला से चलने वाली 22511 कुर्ला-कामाख्या एक्सप्रेस को नागपुर-कामठी रोड के बीच 45 मिनट नियंत्रित किया जाएगा। एक फरवरी को इंदौर से चलने वाली 20917 इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस को नागपुर और कामठी रोड के बीच 40 मिनिट नियंत्रित किया जाएगा।
ढाई घंटे देरी से रवाना होंगी दो ट्रेनें
एक फरवरी को इतवारी से चलने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस और 31 जनवरी को इतवारी से चलने वाली 18239 इतवारी-बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस को ढाई-ढाई घंटे देरी से रवाना किया जाएगा।