छत्तीसगढ़ः पुलिस भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा आज, 175 केंद्रों में 68 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल

रायपुर। पुलिस विभाग में सूबेदार, उप निरीक्षक, प्लाटून कमांडर जैसे 975 पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा 29 जनवरी को आयोजित की गई है। परीक्षा सुबह 10 बजे होगी। इस परीक्षा के लिए 68 हजार से उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।

परीक्षा के लिए राजधानी समेत प्रदेशभर में 175 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा सुबह 10 बजे से होगी। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए प्रवेश-पत्र के साथ फोटो, मूल पहचान-पत्र जैसे वोटर आइडी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि में कोई भी एक दस्तावेज ले जाना होगा।