रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर IPS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। कई अफसरों को नई जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। गृह विभाग ने देर रात आदेश जारी किया है। जिसमें पारुल माथुर DIG, ACB, मुख्यालय रायपुर, SP अभिषेक मीणा को राजनांदगांव, SP सदानंद कुमार को रायगढ़, SP संतोष कुमार सिंह को बिलासपुर, SP उदय किरण को कोरबा, SP पुष्कर शर्मा को नारायणपुर, SP योगेश कुमार पटेल को पुलिस अधीक्षक गोरेल-पेंड्रा-मरवाही भेजा गया है।
2023-01-28