इंदौर।टीम इंडिया ने तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड को 90 रन से हरा दिया है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है। इस रिजल्ट का मतलब यह है कि भारतीय टीम अब वनडे क्रिकेट में दुनिया की नंबर-1 टीम भी बन गई है। टी-20 में हम पहले से नंबर-1 हैं। टेस्ट में हमारी रैंकिंग नंबर-2 है।
इंदौर के होलकर मैदान पर भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 385/9 का स्कोर बनाया। गिल ने 78 गेंदों पर 112 रन बनाए, जबकि रोहित ने 85 गेंदों पर 101 रन बनाए। इन दोनों के अलावा हार्दिक पंड्या ने भी अच्छी बैटिंग की। उन्होंने 38 गेंदों पर 54 रन बनाए। विराट कोहली ने बीच में 36 रन जोड़े। न्यूजीलैंड की ओर से जैकब डफी और ब्लेयर टिकनर ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 41.2 ओवर में 295 रन पर ऑलआउट हो गई। उसकी ओर से ड्वेन कॉन्वे (138 रन) ने शतकीय पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
कॉन्वे के अलावा हेनरी निकल्स ने 42 और माइकल ब्रेसवेल ने 26 रन बनाए।
ऐसे गिरे न्यूजीलैंड के विकेट
- पहला: पंड्या ने फिन एलेन को पहले ओवर की दूसरी ही बॉल पर बोल्ड कर दिया।
- दूसरा : 15वें ओवर में कुलदीप की गेंद पर निकल्स LBW हो गए।
- तीसरा : 26वें ओवर की पहली बॉल पर शार्दुल ने मिचेल को ईशान के हाथों कैच कराया।
- चौथा : 26वें ओवर की दूसरी बॉल पर शार्दुल ने टॉम लैथम को पंड्या के हाथों कैच कराया।
- पांचवां : 28वें ओवर की चौथी बॉल पर शार्दुल ने ग्लेन फिलिप्स को मिडविकेट में कोहली के हाथों कैच कराया।
- छठा : 32वें ओवर की चौथी बॉल पर उमरान मलिक ने कॉन्वे को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया।
- सातवां : ईशान किशन ने कुलदीप यादव की बॉल पर ब्रेसवेल को स्टंपिंग कर दिया।
- आठवां : 39वें ओवर की 5वीं बॉल पर कुलदीप ने फर्ग्युसन को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया।
- नौवां : 40वें ओवर की चौथी बॉल पर चहल ने जैकब डफी को LBW कर दिया।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने बनाया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर
इंदौर के होलकर मैदान पर भारत ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए 385/9 का स्कोर बनाया। गिल ने 78 गेंदों पर 112 रन बनाए जबकि रोहित ने 85 गेंदों पर 101 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा हार्दिक पंड्या ने भी अच्छी बैटिंग की। उन्होंने 38 गेंदों पर 54 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से जैकब डफी और ब्लेयर टिकनर ने 3-3 विकेट लिए।
26 ओवर में भारत का स्कोर बिना विकेट खोए 212 रन था। तभी रोहित आउट हुए। इसके कुछ देर बाद शुभमन गिल भी पवेलियन लौट गए। विराट कोहली (36), ईशान किशन (17) और सूर्यकुमार यादव (14) ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके। हार्दिक और शार्दूल ठाकुर ने सातवें विकेट के लिए 54 रन जोड़कर भारत को फिर ट्रैक पर वापस लौटाया।
यह वनडे क्रिकेट में भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। टीम इंडिया ने इस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर 8 मार्च 2009 को क्राइस्टचर्च में बनाया था। तब भारत ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 392 रन बनाए थे।
ऐसे गिरे टीम इंडिया के विकेट
- पहला: रोहित शर्मा को ब्रेसवेल ने बोल्ड कर दिया।
- दूसरा : गिल को ब्लेयर टेकनर ने कॉन्वे के हाथों कैच कराया।
- तीसरा : ईशान किशन रनआउट हो गए।
- चौथा : जैकब डफी की बॉल पर विराट कोहली वाइड मिडऑफ में खड़े फिन एलेन को कैच दे बैठे।
- पांचवां : सूर्या जैकब की बॉल पर लॉन्ग ऑन पर कॉन्वे के हाथों कैच हुए।
- छठा : टेकनर ने सुंदर को डेरिल मिचेल के हाथों कैच कराया।
- सातवां : शार्दुल ठाकुर टेकनर की बॉल को विकेट के पीछे खेलना चाहते थे, लेकिन टॉम लैथम के हाथों कैच हुए।
- आठवां : पंड्या डफी की बॉल पर कॉन्वे को कैच दे बैठे।
- नौवां : आखिरी बॉल पर कुलदीप यादव रन आउट हुए।