
राजनांदगांव। शहर के निजी कंपनी में कार्यरत आइटी इंजीनियर ने रामकृष्ण नगर स्थित पाँच मंजिला इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना बुधवार की सुबह साढ़े आठ से नौ बजे की बीच की है। मृतक शास्वत तिवारी मूलतः रायगढ़ जिले का रहने वाला था। किसी भी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
मृतक का कमरा सील
घटना के बाद आसपास रहने वाले लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर बसंतपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को उठाकर पीएम के लिए भिजवाया। इधर, पुलिस ने मृतक के कमरे को सील कर दिया है। हर एंगल से मामले की जांच जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक पारिवारिक कारण से कुछ दिनों से परेशान था। पुलिस ने मृतक के घर वालों को मामले की जानकारी दे दी है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। वहीं सहकर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है।