रायपुर। छत्तीसगढ़ में टैक्स चोरी करने वालों के खिलाफ CGGST ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। रायपुर में CGGST की टीम ने एक व्यापारी के यहां रेड मारकर एक करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी है। जिसे जमा भी करवा लिया गया है।
बताया जा रहा है कि टीम को यह इंपुट मिले थे कि रायपुर के भनपुरी इलाके में स्थित महाबीर ट्रांस सर्विस में बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की जा रही है। इसी आधार पर सोमवार को एक टीम ने व्यापारी के यहां दबिश दी। जिसके बाद दस्तावेजों की जांच की गई। दस्तावेजों की जांच में टैक्स जमा करने में गड़बड़ी मिली है।
जांच में पता चला कि यहां करीब एक करोड़ रुपए की टैक्स चोरी की गई है। जिसके बाद व्यापारी से अधिकारियों ने इस पैसे को जमा करवा लिया है। अधिकारियों का कहना है कि टैक्स चोरी करने वालों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।