कोरबाः बाइक सवारों को टक्कर मार सड़क किनारे पलटा मिनी ट्रक, एक की मौत, चालक सहित दो की हालत गंभीर

टक्कर के बाद सड़क किनारे पलटा ट्रक।

कोरबा। कोरबा ज़िले में शनिवार को बाइक सवारों को टक्कर मारकर तेज रफ्तार मिनी ट्रक सड़क किनारे पलट गया। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि मिनी ट्रक का चालक सहित दो लोग घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद मिनी ट्रक में फंसे चालक को बाहर निकाला। इसके बाद घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसा मोरगा चौकी क्षेत्र में हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, मोरगा निवासी दीपक चंदन किस्पोट्टा (40) और शिव चरण सिंह बिंझवार किसी काम से बाइक पर निकले थे। अभी वे कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर मदनपुर घाट के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर जा गिरे। हादसे में दीपक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शिव चरण घायल हो गया।  

 

टक्कर मारने के बाद चालक ने भी नियंत्रण खो दिया और मिनी ट्रक सड़क किनारे पलट गया। इस दौरान चालक अंदर केबिन में फंस गया। आसपास के लोगों ने हादसा देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस ने किसी तरह चालक को रेस्क्यू कर ट्रक से बाहर निकाला। इसके बाद सभी को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। वहीं मोरगा और सूरजपुर से क्रेन मंगवाकर ट्रक को घाट से निकाला गया।