छत्तीसगढ़ः शराब पीने के बाद स्‍टार्ट की कार, अनियंत्रित होकर तालाब में जाकर गिरी, दो की मौत

रायपुर । राजधानी रायपुर के गोंदवारा शीतला तालाब में एक कार के गिरने से कार सवार दो युवकों के मौत गई है। घटना शनिवार-रविवार आधी रात करीब 3 बजे की बतायी जा रही है। खबरों के अनुसार तालाब किनारे खड़े होकर शराब पीने के बाद कार सवार युवक ने गाड़ी स्टार्ट कर दी। इससे कार अनियंत्रित होकर तालाब में जाकर गिरी। जिससे कार में सवार गोंदवारा निवासी भूषण धुर्व और प्रवीण सिंह की मौत हो गई। घटना खमतराई थाना इलाके की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ड्राइवर सीट पर एक युवक बैठा हुआ था। उसे गाड़ी चलानी नहीं आती थी। ड्राइवर बाहर फोन पर बात कर रहा था। इसी दौरान अचानक से उसने गाड़ी चालू कर दी और गाड़ी सीधे तालाब में जा घुसी इसके बाद ड्राइवर ने पुलिस को सूचना दी।

तत्काल स्‍थानीय थाना की पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद क्रेन वाले को फोन कर बुलाया गया। तालाब से कार को बाहर निकाला गया जिसमें सवार दो युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। दोनों युवकों के शव को मेकाहारा मरचूरी भेजा गया है, ज‍बकि कार को थाना लाया गया है।