कोरबा जिले में शुक्रवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं एक युवक घायल हो गया। पहला हादसा रजकम्मा में हुआ। यहां चैतमा निवासी अनिल उरांव (25 वर्ष) गांव में ही रहने वाले रवि उरांव (29 वर्ष) के साथ कटघोरा गया हुआ था। दोनों शुक्रवार रात लगभग 10 बजे वापस लौट रहे थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार पिकअप चालक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
राहगीरों ने सड़क हादसे की सूचना पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस दोनों युवकों को लेकर कटघोरा उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। यहां इलाज के दौरान अनिल उरांव की मौत हो गई। वहीं रवि उरांव गंभीर रूप से घायल हो गया। मृत युवक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है। आरोपी पिकअप चालक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। इधर हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम भी कर दिया।
दूसरी घटना उरगा थाना अंतर्गत कनबेरी के पास हुई, जहां तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मारकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक का नाम देवेंद्र सोनी (25 वर्ष) है, जो कनबेरी निवासी है। युवक देर शाम गांव के पास छेरछेरा मांगने गया हुआ था। सड़क पार करते समय वो भारी वाहन की चपेट में आ गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया। मृत युवक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है। इधर गुस्साए ग्रामीणों को मनाने के लिए उरगा पुलिस पहुंची। 2 घंटे की मशक्कत के बाद चक्काजाम खुलवाया जा सका। उचित मुआवजा और कार्रवाई के आश्वासन के बाद ग्रामीण माने।