बिलासपुर।बिलासपुर में युवती को बंधक बनाकर रेप करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक ने युवती का न्यूड वीडियो भी बनाया था। जिसे आए दिन वायरल करने की धमकी देता था। पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है कि, युवक पहले किरायेदार युवती को घुमाने के बहाने ले गया और उसे बंधक बनाकर रेप किया। इस दौरान उसने युवती का न्यूड वीडियो भी बना लिया था। युवती से उसने शादी करने का वादा भी किया। लेकिन, बाद में शादी करने से मना कर दिया। फिर वह युवती को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। परेशान होकर युवती ने थाने में केस दर्ज करा दिया।
किराये के मकान में रहती थी युवती
टीआई परिवेश तिवारी ने बताया कि 24 वर्षीय युवती पिछले एक साल से सिविल लाइन क्षेत्र में किराये के मकान में रहती थी। उसके साथ परिवार के सदस्य भी रहते थे। युवती प्राइवेट जॉब करती थी। युवती के घर मस्तूरी के दर्रीघाट निवासी मकान मालिक दीपक गेंदले (26) का आना-जाना था। वह भी प्राइवेट जॉब करता है। युवती को देखकर उसकी नीयत बिगड़ गई और उसने पहले दोस्ती की। फिर करीब आठ महीना पहले उसे घूमाने के बहाने दर्रीघाट ले गया, जहां उसने मौका पाकर उसके साथ रेप किया।
बंधक बनाकर किया रेप और शादी करने का किया वादा
युवती ने पुलिस को बताया कि दीपक ने उसे कमरे में बंद कर दिया और उसके साथ रेप किया। युवती घटना की जानकारी किसी को न दे, इसलिए युवक ने उसके साथ शादी करने का वादा किया। कुछ समय बाद जब युवती ने शादी करने के लिए दबाव बनाया, तब युवक उसे और परिवार वालों को मकान खाली करने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। ताकि, युवती उस पर शादी के लिए दबाव न बना सके।
न्यूड वीडियो भी बनाया और किया ब्लैकमेल
युवती ने पुलिस से शिकायत में बताया है कि दीपक गेंदले ने उसका न्यूड वीडियो भी बना लिया था, जिसकी उसे पहले जानकारी नहीं थी। जब वह युवक से शादी करने के लिए बोली, तब युवक मकान खाली करने के नाम पर धमकाने लगा। फिर बाद में उसने वीडियो वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। युवती उसकी हरकतों से परेशान हो गई और पुलिस से शिकायत करनी पड़ी। पुलिस ने आरोपी दीपक के खिलाफ धारा 366, 342, 376, 506 के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।