कोरबाः इंस्टाग्राम में लिखा-तू मरेगी..फिर लड़की का गला रेता, एक तरफा प्यार के चलते वारदात; युवती के परिजनों को बंद कर पैरावट भी जला चुका है

एक तरफा प्यार के चलते वारदात; युवती के परिजनों को बंद कर पैरावट भी जला चुका है|कोरबा,Korba - Dainik Bhaskar

कोरबा। जिले में एक युवक ने एक तरफा प्रेम के चलते युवती का चाकू से गला रेत दिया। पहले उसने इंस्टाग्राम में लड़की को गाली देते हुए पोस्ट भी डाली। पोस्ट में लिखा की बोला था ना तू मरेगी…। इसके बाद मौका मिलते ही लड़की पर चाकू से हमला कर दिया, फिर लिखा बोला था ना मरेगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई है। मामला उरगा थाना क्षेत्र का है।

जांजगीर जिले के धनपुरी गांव के रहने वाले चंद्रेश कंवर(23) का कोरबा के तुमान गांव में मामा घर है। इस वजह से वह यहां आया जाया करता था। इस बीच उसने डेढ़ साल पहले यहां रहने वाली ऊमा कुमारी(19) को देखा था। इसके बाद से उससे एकतरफा प्रेम करने लगा था।

नहीं मान रही थी युवती

बताया गया कि चंद्रेश ने युवती से अपने दिल की बात भी कही थी। मगर युवती राजी नहीं हुई। उसने लड़के को साफ इनकार कर दिया था कि वह उससे प्रेम नहीं करती है। इसके बावजूद युवक उससे बात करने की कोशिश करता रहता था।

इंस्टाग्राम में ये पोस्ट डाली थी। - Dainik Bhaskar

इंस्टाग्राम में ये पोस्ट डाली थी।

युवती के परिजनों को बंद कर पैरावट भी जला चुका है

जानकारी मिली है कि युवक जब परेशान हो गया। तब वह सालभर पहले लड़की के घर गया था। वहां उसने सबको डरा धमकाकर घर के अंदर बंद कर दिया और घर के बाहर रखे पैरावट में आग लगी दी थी। फिर मौके से भाग निकला था। उस दौरान चिल्ला चिल्ला कर कहा था कि मेरी बात मान जाओ।

युवती का इलाज अस्पताल में जारी है। - Dainik Bhaskar

युवती का इलाज अस्पताल में जारी है।

मेला देखने जा रही थी तभी किया हमला

पीड़िता ने बताया कि उस पूरी घटना के बाद भी वह नहीं माना। दूर-दूर से खड़े होकर देखा करता था। पता नहीं कहां से उसे नंबर मिल गया तो वह फोन भी करता था। इस बीच रविवार शाम को लड़की जब मड़ई मेला देखने जा रही थी। उसी दौरान चंद्रेश कंवर मौके पर पहुंचा और उसने लड़की की सहेलियों को कहा कि तुम लोग यहां से चले जाओ। फिर चाकू निकालकर लड़की का गला रेत दिया।

12वीं की पढ़ाई के बाद से घर में रह रही युवती

घटना के बाद लड़की की सहेलियों ने ही पुलिस को इस घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस को भी इस बात की सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मामले में केस दर्ज जांच शुरू की है। युवती का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। फिलहाल आरोपी फरार है। उसकी तलाश जारी है। कहा जा रहा है कि युवक ने 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। वह इधर-उधर धूमता रहता था। वहीं युवती भी 12वीं तक पढ़ाई के बाद से घर पर ही रह रही थी।