रायपुर । प्रदेश में अभी ठंड की स्थिति सामान्य ही रहेगी। मौसम विज्ञानी के अनुसार रायपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में 28 दिसंबर से ठंड बढ़नी शुरू होगी। राज्य में ठंड की स्थिति को देखें तो पिछले पांच वर्षों में जनवरी में ही शीतलहर देखी जाती है। इस वर्ष नए साल के पहले सप्ताह से ठंड में तेजी से वृद्धि देखने को मिल सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य तापमान से तीन डिग्री अधिक है। वहीं न्यूनतम तापमान 16.0 रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान माना और जगदलपुर में क्रमश: 31.2 और 31.7 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा।
जगदलपुर में ही सबसे न्यूनतम तापमान 12.0 डिग्री रहा, जो प्रदेश में सबसे कम था। मौसम विज्ञानी ने बताया कि दिन में जहां थोड़ी उमस की स्थिति थी, शाम होते-होते मौसम में नमी आई। देर रात ठंड अधिक महसूस की गई। दो दिनों में सामान्य तापमान रहने के बाद ठंड में तोड़ी वृद्धि होने की संभावना जताई गई है। दो दिनों बाद बादल के साथ ही कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी की संभावना है।