नई दिल्ली। आप एक सिम कार्ड खरीदते हैं या फिर एक कार या कुछ और, तो आपको एक चीज की जरूरत होती है और वो है दस्तावेज। आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड जैसे कई तरह के दस्तावेज आज के समय में जरूरी हैं। ठीक इसी तरह परमानेंट अकाउंट नंबर यानी पैन कार्ड भी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। बैंक में खाता खुलवाने के लिए, पैसों के लेन-देन के लिए, लोन लेने के लिए, पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड बनवाने जैसे अनेकों कामों के लिए ये जरूरी है। पर कई लोगों के पैन कार्ड चोरी हो जाते हैं या फिर गुम हो जाते हैं, जिसके कारण उनको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि आप महज 50 रुपये में पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं, इस बारे में…
स्टेप 1
- अगर आपका पैन कार्ड कहीं चोरी या गुम हो गया है, तो ऐसी स्थिति में आपको पहले एनएसडीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- फिर यहां आपको अपना पैन नंबर, आधार कार्ड नंबर और जन्मतिथि जैसी अन्य जानकारियां देनी होगी
स्टेप 2
- अब आपको जीएसटीएन नंबर को छोड़ देना है। फिर टी और सी पर क्लिक कर दें
- फिर स्क्रीन पर कैप्चा कोड नजर आएगा, जिसे यहां भरकर सबमिट पर क्लिक करें
स्टेप 3
- इसके बाद आप देखेंगे तो आपके सामने आपकी सारी जानकारी आ जाएगी
- अब आपको अपना वो पता और पिन कोड नंबर भरना है, जहां पर आप अपना पैन कार्ड मंगवाना चाहते हैं
स्टेप 4
- अब आपके पते को वेरिफाई करने के के लिए आपकी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज कर दें
- इसके बाद आपको ऑनलाइन 50 रुपये फीस जमा करवानी है और फिर सबमिट पर क्लिक कर दें।
स्टेप 5
- पेमेंट होते ही आप दोबारा पैन कार्ड की वेबसाइट पर चले जाएंगे, जहां से आपको एक स्लिप मिलेगी
- इसे रख लें ये जरूरी है और फिर कुछ दिन बाद आपके पते पर आपका पैन कार्ड आ जाता है।