ढाका। भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला ढाका में है। सीरीज का पहला मैच जीतकर टीम इंडिया 1-0 से आगे है। अब दूसरा मैच भी जीतकर भारत 2-0 से सीरीज अपने नाम करना चाहेगा। बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
सिराज ने जाकिर का कैच छोड़ा
मोहम्मद सिराज ने मैच के दूसरे ही ओवर में जाकिर हसन को बड़ा जीवनदान दिया है। पिछले मैच में शतक लगाने वाले जाकिर को पहली ही गेंद पर जीवनदान मिला है। सिराज ने स्क्वॉयर लेग पर उनका आसान कैच छोड़ा और खुद को चोटिल भी करा बैठे। हालांकि, उन्हें ज्यादा चोट नहीं लगी है और वह गेंदबाजी कर पा रहे हैं। चार ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर बिना किसी नुकसान के नौ रन है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
बांग्लादेश: नजमुल हसैन शान्तो, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, तस्कीन अहमद।
भारत: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।