रायपुर। भारतीय क्रिकेट को बुलंदियों तक पहुंचाने वाले और देश को 1983 में पहला विश्वकप दिलाने वाले महान क्रिकेटर कपिलदेव आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे। कपिल देव राजधानी रायपुर में एनएच गोयल पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में शामिल होने पहुंचे हुए हैं।
उनके आगमन पर रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर ही उनका स्वागत किया गया। कपिल देव एनएच गोयल स्कूल के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। एनएच गोयल वर्ल्ड स्कूल के कार्यक्रम को पंचतत्व थीम पर आयोजित किया जा रहा है। जहां वे स्कूल के वार्षिक समारोह में शामिल होंगे।