भारत ने बांग्लादेश के सामने 410 रन का लक्ष्य रखा, किशन ने 210, कोहली ने 113 रन बनाए

IND vs BAN 3rd ODI Live Score: India vs Bangladesh ODI Today Match Scorecard Result News Updates in Hindi

विराट कोहली और ईशान किशन – फोटो : सोशल मीडिया

चटग्राम। टीम इंडिया ने वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश को 410 रन का टारगेट दिया है। भारत ने तय 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 409 रन बनाए। चोटिल कप्तान रोहित शर्मा की जगह प्लेइंग-11 का हिस्सा बने ईशान किशन ने इंटरनेशनल क्रिकेट की सबसे तेज डबल सेंचुरी जमाई। उन्होंने 126 बॉल में यह कारनामा किया है। ईशान 131 गेंद पर 24 चौके और 10 छक्कों की मदद से 210 रन बनाकर आउट हुए।

24 साल के किशन ने क्रिस गेल (138 बॉल पर) को पीछे छोड़ा। गेल ने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ यह कारनामा किया था।

ईशान के अलावा पूर्व कप्तान विराट कोहली ने वनडे करियर का 44वां वनडे शतक जमाया है। कोहली ने 1214 दिनों के बाद इस फॉर्मेंट में शतक जमाया है। उन्होंने अपना आखिरी शतक 14 अगस्त 2019 को पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ जमाया था। उसके बाद से वे 25 पारियों से शतक नहीं जमा सके थे।

ईशान और विराट की पारियों के दम पर भारत ने वनडे छठी बार 400+ स्कोर बनाया है। भारत के अन्य बल्लेबाजों में वाशिंगटन सुंदर ने 37 और अक्षर पटेल ने 20 रन की पारी खेली। शिखर धवन और श्रेयस अय्यर 3-3 रन बनाकर आउट हुए। इस मैच में कप्तानी कर रहे केएल राहुल 8 रन ही बना सके।

पहले दो वनडे मुकाबले जीतकर बांग्लादेश की टीम पहले ही सीरीज पर कब्जा कर चुकी है। भारत इस मैच में क्लीन स्वीप से बचने की कोशिश कर रहा है।

बांग्लादेश में सबसे बड़ी पारी
किशन (210) ने बांग्लादेश की पिच पर सबसे बड़ी पारी खेली हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वाटसन (185*) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा है। बांग्लादेश में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली (183) तीसरे नंबर पर हैं।

किशन-कोहली के बीच 290 की पार्टनरशिप 
15 रन पर शिखर धवन के आउट होने के बाद ईशान किशन और विराट कोहली ने पारी संभाली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 290 रन जोड़ लिए हैं।

कैसे गिरे टीम इंडिया के विकेट 

  • शिखर धवन : मेहदी हसन मिराज की मिडिल लेग स्टंप की बॉल पैड से टकराई।
  • ईशान किशन : तस्कीन अहमद ने लिटन दास के हाथों कैच कराया।
  • श्रेयस अय्यर : इबादत हुसैन ने लिटन दास के हाथ कैच कराया।
  • केएल राहुल : इबादत हुसैन ने यार्कर पर बोल्ड मारा।
  • विराट कोहली : शाकिब अल हसन ने मेहदी हसन मिराज के हाथों कैच कराया।
  • अक्षर पटेल : तस्कीन अहमद ने बोल्ड कर दिया।
  • वाशिंगटन सुंदर : शाकिब अल हसन ने क्लीन बोल्ड किया।