IND VS BAN: बांग्लादेश से हार पर Dravid का बहाना सुनकर माथा चकरा जाएगा

नईदिल्ली I बांग्लादेश के खिलाफ पहला वनडे 1 विकेट से गंवाया और दूसरा मैच टीम इंडिया 5 रनों से हार गई. नतीजा सीरीज हाथ से फिसल गई. किसी ने नहीं सोचा होगा कि विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल जैसे दिग्गज बल्लेबाजों से लैस टीम इंडिया वनडे सीरीज हार जाएगी. इसमें कोई दो राय नहीं है कि बांग्लादेश ने बेहतरीन क्रिकेट खेला लेकिन टीम इंडिया ने भी गलतियों में कोई कमी नहीं छोड़ी. हालांकि हेड कोच राहुल द्रविड़ का मानना है कि फुल स्ट्रेंथ टीम नहीं होने की वजह से टीम इंडिया सीरीज हार गई.

राहुल द्रविड़ ने दूसरे वनडे के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हमारे नजरिये से देखें तो खेलना इतना आसान नहीं रहा है. हमारे पास पूरी टीम नहीं थी. उम्मीद करते हैं कि जनवरी से हमें घरेलू सीरीज में खेलने के लिये पूरी टीम मिल जायेगी, लेकिन ये चोटों पर ही निर्भर करेगा.

राहुल द्रविड़ को चाहिए स्थिर टीम

राहुल द्रविड़ ने कहा कि आईपीएल से पहले टीम इंडिया को नौ वनडे मैच खेलने हैं. न्यूजीलैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन-तीन वनडे खेले जाने हैं. द्रविड़ को उम्मीद है कि उन्हें इन तीनों सीरीज के लिए स्थिर टीम मिलेगी. भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का मानना है कि जनवरी से पूरी संभावना है कि भारत के पास फुल स्ट्रेंथ की वनडे टीम होगी जो अगले आठ-नौ महीनों में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप तक लगातार खेलेगी.

वनडे फॉर्मेट में ढलना आसान नहीं!

भारत का वनडे प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है जिसमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ लगातार सीरीज में हार शामिल है. इसमें कार्यभार प्रबंधन के कारण काफी अलग टीम उतारी गयी.उन्होंने कहा, ‘पिछले दो सालों में हम टी20 को काफी अधिक प्राथमिकता दे रहे थे क्योंकि दो वर्ल्ड कप खेलने थे. अगले आठ-दस महीनों में हमारी प्राथमिकता वनडे क्रिकेट होगी. और हर फॉर्मेट में ढलना इतना आसान नहीं है.’

भारत के कई बड़े खिलाड़ी हैं चोटिल

बता दें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हैं. दीपक चाहर, कुलदीप सेन भी चोटिल होकर बांग्लादेश दौरे से बाहर हो चुके हैं. इनसे पहले जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा भी चोटिल हैं. ऋषभ पंत भी पूरी तरह फिट नहीं हैं. मोहम्मद शमी भी चोट से जूझ रहे हैं. अब देखना ये है कि ये अहम खिलाड़ी कबतक फिट हो पाते हैं.