नईदिल्ली I बीसीसीआई ने शुक्रवार की शाम को सीनियर सेलेक्शन कमेटी को बर्खास्त कर हर किसी को हैरान कर दिया. टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया को मिली हार के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे थे, इस बीच बोर्ड ने यह एक्शन लिया है. चेतन शर्मा की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेटी पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे थे, अब जब पूरी कमेटी को हटा दिया गया है तब सवाल उठता है कि अगला चीफ सेलेक्टर कौन होगा?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम इंडिया के पूर्व स्टार क्रिकेटर अजित अगरकर नए चीफ सेलेक्टर बनने की रेस में सबसे आगे हैं. अजित अगारकर पहले भी इस पॉजिशन के लिए अप्लाई कर चुके हैं, लेकिन पिछली बार वह रेस में पीछे छूट गए थे लेकिन इस बार जैसे हालात बने हैं माना जा रहा है कि उनके चांस काफी ज्यादा हैं.
इनसाइड स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, एक बीसीसीआई अधिकारी का कहना है कि अजित अगरकर से अभी तक इस बारे में कोई बात नहीं हुई है. लेकिन अगर वह इस पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो पूरी तरह से उनकी च्वाइस है. पिछली बार वह काफी करीब आए थे, लेकिन जॉब नहीं पा पाए थे. वह युवा हैं, साथ ही उनके पास तीनों फॉर्मेट का अनुभव है जिसमें आईपीएल भी शामिल है.
बता दें कि अजित अगरकर इस वक्त इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स की टीम के साथ बतौर असिस्टेंट कोच काम कर रहे हैं. अगर वह चीफ सेलेक्टर की जॉब के लिए अप्लाई करते हैं तो उन्हें आईपीएल की इस जॉब को छोड़ना होगा. हालांकि, अगर बीसीसीआई के नियमों को देखें तो अजित अगारकर इस जॉब के लिए पूरी तरह से फिट बैठते हैं.
चीफ सेलेक्टर बनने के लिए क्या जरूरी
• कोई भी खिलाड़ी जिसने 7 या उससे अधिक टेस्ट मैच खेले हों.
• 30 फर्स्ट क्लास मैच खेले हों.
• 10 वनडे या 20 लिस्ट-ए मैच खेले हों.
• 5 साल से पहले क्रिकेट से रिटायर हो चुका हो.
• बीसीसीआई की किसी कमेटी का सदस्य ना हो और अगले 5 साल तक सेवाएं दे सके.
अजित अगरकर का करियर-
• 26 टेस्ट, 58 विकेट
• 191 वनडे, 288 विकेट
• 4 टी-20, 3 विकेट
• 32 आईपीएल मैच, 29 विकेट