नईदिल्ली I सुनील शेट्टी की पहली वेब सीरीज ‘धारावी बैंक’ 19 नवंबर 2022 से एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रही है। आज मुंबई में इस सीरीज को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जहां पर सुनील शेट्टी के अलावा सीरीज की बाकी स्टारकास्ट मौजूद थी। इस दौरान सुनील शेट्टी ने बताया कि ओटीटी पर काम करना उनके लिए स्कूल जाने जैसा है। इसके साथ ही उन्होंने ‘हेरा फेरी 3’ के बारे में बात किया और बताया कि जल्द ही फिल्म के निर्माता से मिलकर यह जानने की कोशिश करेंगे कि उनके और अक्षय कुमार के बीच क्या हेरा फेरी चल रही है। सुनील शेट्टी ने मेहुल चौकसी के भेजे गए नोटिस के बारे में भी खुलकर बात की।
वेब सीरीज ‘धरावी बैंक’ के जरिए सुनील शेट्टी डेब्यू करने जा रहे हैं। सुनील शेट्टी कहते है, ‘पहली बार ओटीटी पर काम करना मेरे लिए स्कूल में जाने जैसा अनुभव रहा है। आज मैं यह बात कह सकता हूं कि सात आठ सालों के बाद मुझे ढंग का किरदार मिला है जैसा किरदार मैं करना चाहता था।’ बातें कि सुनील शेट्टी ‘धारावी बैंक’ में थलाइवन की भूमिका निभा रहे हैं। असल में थलाइवन साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत को कहा जाता है। रजनीकांत से अपनी तुलना किए जाने पर सुनील शेट्टी कहते हैं, ‘मैं तो सीरीज में थलाइवन का किरदार निभा रहा हूं। असल जिंदगी में लोग मुझे अन्ना कहते हैं, इसी मैं खुश हूं। अन्ना का मतलब बड़ा भाई होता है,जबकि थलाइवन एक समूह का मसीहा होता है और वो रजनीकांत सर हमेशा रहेंगे।’
‘हेरा फेरी 3’ को लेकर इंडस्ट्री में कई तरह की बातें हो रही हैं। इस बारे में जब सुनील शेट्टी से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं ‘धरावी बैंक’ के प्रमोशन में इतना बिजी हूं कि ‘हेरा फेरी’ में क्या हेरा फेरी हो रहा है पता ही नहीं चला। 20 नवंबर के बाद फिल्म के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला से मिलकर पूछूंगा कि आपके और अक्षय कुमार के बीच क्या हेरा फेरी चल रही है। मैं चाहूंगा हेरा फेरी ना हो,बल्कि हेरा फेरी बनें।’
सुनील शेट्टी विजय माल्या की बायोपिक ‘फाइल नंबर 323’ में एक खास किरदार निभा रहे हैं,अभी से फिल्म विवादों में फंसती नजर आ रही है। इस फिल्म के खिलाफ मेहुल चौकसी ने आपत्ति जताई है, उन्होंने फिल्म के निर्माता के खिलाफ नोटिस जारी किया है । इस बारे में सुनील शेट्टी से पूछने पर सुनील शेट्टी ने कहा, ‘इसका जवाब तो हमारे फिल्म के निर्माता देंगे, लेकिन इसमें हमें डरने की क्या जरूरत है, डरे वो लोग जो फरार हैं हम तो भारत में ही हैं।
सुनील शेट्टी कहते हैं, ‘कोविड के दौरान अपने बच्चे और परिवार के साथ काफी वक्त बिताया और इस दौरान यह जानने की कोशिश की क्या अच्छा चल रहा और क्या खराब चल रहा है? इस दौरान समझ में आया कि यंग टैलेंट पर पैसा लगाया जाए तो अगर नुकसान भी हुआ तो आप इस काबिल रहेंगे कि दोबारा खड़ा हो सकें। अगर आप के अच्छे कंटेंट और अच्छे एक्टर हों और आप की अच्छी टीम हो तो आप कभी फेल नहीं हो सकते हैं। आज भी कहीं जाओ तो दर्शकों का मुझे बहुत प्यार मिलता है,लेकिन कुछ गलत फिल्में करके मैंने अपने दर्शकों के साथ चीटिंग की। अब मुझे अपनी गलतियां सुधारनी है।’